बीना छोटी सी बात को लेकर रूठ गई थी। उसे मनाने के लिए उसके पति उसकी पसंदीदा इमरती लेकर आया। पैकेट टेबल पर रख वह बीना से मनुहार करने लगा कि नाराज़गी छोड़ कर गर्मा गर्म इमरती खा ले। लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। हार कर वह अपना मोबाइल लेकर बैठ गया।
सामने टेबल पर इमरती का पैकेट था। बीना कभी उसे देखती कभी अपने पति को। लेकिन वह अपने फोन में व्यस्त था।
दरवाज़ा खुला था। अचानक एक बंदर भीतर घुस आया। तेज़ी से इमरती के पैकेट पर झपटा और उसे लेकर भाग गया।
बीना सिर्फ चिल्लाती रह गई।
"हाय बंदर मेरी इमरती ले गया।"
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें