सामने सड़क पर भीड़ जमा देख कर जैश झल्ला उठा। उसे पहले से ही देर हो गई थी। जाने कया तमाशा हो रहा है। अब इन लोगों को हटा कर रास्ता बनाना पड़ेगा। वह गाड़ी से उतर कर भीड़ को हटा कर देखने गया कि माजरा क्या है। बीस बाइस साल का एक लड़का घायल पड़ा था।
जैश फौरन उस लड़के के पास गया। उसे अपनी कार में डाल कर अस्पताल की तरफ भागा।
उसका बड़ा भाई भी तमाशबीनों से घिरा सड़क पर पड़े पड़े मर गया था।
जैश फौरन उस लड़के के पास गया। उसे अपनी कार में डाल कर अस्पताल की तरफ भागा।
उसका बड़ा भाई भी तमाशबीनों से घिरा सड़क पर पड़े पड़े मर गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें