एक तेज़ रूदन ने नई ज़िंदगी के आगमन का उद्घोष किया। शुभ समाचार सुनाने के लिए नर्स भाग कर कॉरिडोर में आई और बेचैनी से बाहर टहलते हुए पिता से बोली "मुबारक हो आप पापा बन गए। हमारा भी मुंह मीठा होना चाहिए।" कह कर वह उम्मीद में वहीं खड़ी रही।
उसने अपनी जेब से पैसे निकाल कर उसे पकड़ा दिए। अभी उसे अस्पताल का मोटा बिल भी भरना था।
उसने अपनी जेब से पैसे निकाल कर उसे पकड़ा दिए। अभी उसे अस्पताल का मोटा बिल भी भरना था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें