चेकअप के बाद डॉक्टर ने फिर वही सलाह दी 'कुछ दिनों के लिए इसे किसी पहाड़ी जगह पर ले जाएं.' दवाओं का पर्चा ले कर विपुल अपने दस साल के बेटे का हाथ थाम कर बाहर आ गया. सड़क पर आते ही शोर मचाती धुंआं उगलती गाड़ियों के रेले से उसका सामना हुआ. इन सबने मिल कर उसके खिलते हुए इंद्रधनुष को मैला कर दिया है.
चेकअप के बाद डॉक्टर ने फिर वही सलाह दी 'कुछ दिनों के लिए इसे किसी पहाड़ी जगह पर ले जाएं.' दवाओं का पर्चा ले कर विपुल अपने दस साल के बेटे का हाथ थाम कर बाहर आ गया. सड़क पर आते ही शोर मचाती धुंआं उगलती गाड़ियों के रेले से उसका सामना हुआ. इन सबने मिल कर उसके खिलते हुए इंद्रधनुष को मैला कर दिया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें