"अजी यह अभियान चलाने से कुछ नही होगा. हम कभी विदेशों की तरह सफाई नही रख सकते." बनवारी जी ने पान की पीक सड़क पर थूंकते हुए कहा.
पवन जी ने हाँ में हाँ मिलाई "सही कहा आपने. मैं दो महीने बेटे के पास अमेरिका रह कर आया हूँ. क्या सफाई है वहाँ." यह कह कर उन्होंने भी गुटका मुंह में डाला और पुड़िया वहीं फेंक दी.
पास खड़े बच्चे ने वह पुड़िया उठा कर कचरे के डिब्बे में डाल कर कहा "अंकल जी सफाई तभी होगी जब हम साफ रहना चाहेंगे."
पवन जी ने हाँ में हाँ मिलाई "सही कहा आपने. मैं दो महीने बेटे के पास अमेरिका रह कर आया हूँ. क्या सफाई है वहाँ." यह कह कर उन्होंने भी गुटका मुंह में डाला और पुड़िया वहीं फेंक दी.
पास खड़े बच्चे ने वह पुड़िया उठा कर कचरे के डिब्बे में डाल कर कहा "अंकल जी सफाई तभी होगी जब हम साफ रहना चाहेंगे."
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें