घर मे नया सोफा आने पर बबलू और पिंकी बहुत खुश थे। दोनों अपने मम्मी पापा के साथ नए सोफे पर बैठे थे।
बबलू अपने पापा से बोला "यह तो बहुत कीमती है। इससे घर की शान बढ़ गई।"
उसके पापा ने समझाया "बेट घर की शान तो बच्चों से होती है। अगर तुम दोनों तरक्की करोगे। प्यार से एक साथ मिलकर रहोगे तो मुझे और तुम्हारी मम्मी को बहुत खुशी होगी। लेकिन अगर तुम आपस में लड़ोगे तो हम दुखी होंगे।"
कुछ सोंच कर पिंकी बोली "ओह तभी दादी इतनी दुखी रहती हैं क्योंकी आप चाचा जी से मुकदमा लड़ रहे हैं।"
उसके मम्मी पापा बगलें झांकने लगे।
बबलू अपने पापा से बोला "यह तो बहुत कीमती है। इससे घर की शान बढ़ गई।"
उसके पापा ने समझाया "बेट घर की शान तो बच्चों से होती है। अगर तुम दोनों तरक्की करोगे। प्यार से एक साथ मिलकर रहोगे तो मुझे और तुम्हारी मम्मी को बहुत खुशी होगी। लेकिन अगर तुम आपस में लड़ोगे तो हम दुखी होंगे।"
कुछ सोंच कर पिंकी बोली "ओह तभी दादी इतनी दुखी रहती हैं क्योंकी आप चाचा जी से मुकदमा लड़ रहे हैं।"
उसके मम्मी पापा बगलें झांकने लगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें