आज शादी की पहली सालगिरह पर अभिनव ने अपनी पत्नी शैला की तारीफ करते हुए कहा "शैला मेरी शक्ति है।"
सबके जाने के बाद शैला ने पूँछा "मैं आपकी शक्ति हूँ। तो फिर पहले मुझसे विवाह करने से हिचकिचा क्यों रहे थे।"
"तो क्या करता। तब मुझे लगता था कि मैं तो अब व्हीलचेयर में बंध गया हूँ। तुम्हें अपने साथ क्यों घसीटूं।"
"पर विवाह का प्रस्ताव तो मैंने ही रखा था। तो क्या मेरे प्यार पर यकीन नहीं था।"
"अपने प्यार से भी अधिक। पर अपनी किस्मत पर यकीन नहीं था। डर था कि सागर के चक्कर में कहीं बूंद भी ना मिली तो। पर अब लगता है कि मेरा डर बेवजह था। तुम मेरा सहारा नहीं शक्ति बन कर मेरे जीवन में आई हो।"
सबके जाने के बाद शैला ने पूँछा "मैं आपकी शक्ति हूँ। तो फिर पहले मुझसे विवाह करने से हिचकिचा क्यों रहे थे।"
"तो क्या करता। तब मुझे लगता था कि मैं तो अब व्हीलचेयर में बंध गया हूँ। तुम्हें अपने साथ क्यों घसीटूं।"
"पर विवाह का प्रस्ताव तो मैंने ही रखा था। तो क्या मेरे प्यार पर यकीन नहीं था।"
"अपने प्यार से भी अधिक। पर अपनी किस्मत पर यकीन नहीं था। डर था कि सागर के चक्कर में कहीं बूंद भी ना मिली तो। पर अब लगता है कि मेरा डर बेवजह था। तुम मेरा सहारा नहीं शक्ति बन कर मेरे जीवन में आई हो।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें