डाइनिंग टेबल पर बैठी लड़कियां आपस में खाने के घटिया होने को लेकर कानाफूसी कर रही थीं। दीपा उन की बातें सुन कर मन ही मन गुस्सा हो रही थी। दो बार दीपा ने खाने की गुणवत्ता के बारे में शिकायत की थी। लेकिन किसी ने भी उसके साथ आवाज़ नहीं उठाई। दीपा को डांट खानी पड़ी।
वह गुस्से से बोली "क्या फायदा आपस में शिकायत करने का। बोलना हो तो मेरे साथ चलो। मैं आज फिर शिकायत करने जा रही हूँ।"
कानाफूसी बंद हो गई। इस बार भी दीपा को अकेले ही लोहा लेना पड़ा।
वह गुस्से से बोली "क्या फायदा आपस में शिकायत करने का। बोलना हो तो मेरे साथ चलो। मैं आज फिर शिकायत करने जा रही हूँ।"
कानाफूसी बंद हो गई। इस बार भी दीपा को अकेले ही लोहा लेना पड़ा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें