शहर की एक पॉश बिल्डिंग में हलचल मच गई जब टेरेस से कूद कर एक लड़की ने जान दे दी. लड़की की उम्र तेरह चौदह वर्ष की होगी. उसका नाम सोनी था. वह सातवें फ्लोर पर रहने वाले मिस्टर खन्ना के घर रहती थी.
मिस्टर खन्ना का व्यापार था तथा उनकी पत्नी कॉल सेंटर में काम करती थीं. मिस्टर खन्ना ने बताया कि क्योंकि उनके कोई संतान नही है इसलिए उन लोगों ने सोनी को अच्छी परवरिश देने के उद्देश्य से अपनाया था. यहाँ वह खुश थी फिर ना जाने क्यों उसने ऐसा किया. अड़ोस पड़ोस से पूछने पर सबने यही कहा कि उन्हें कुछ नही पता.
पिछले दो महीनों से सभी देर रात सोनी के चीखने व रोने की आवाज़ें सुनते थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें