नौंवी कक्षा की छमाही परीक्षा का परिणाम आया था. अतुल को ठीक ठाक अंक मिले थे. परंतु वह यह सोंच कर परेशान था कि वरुण और उसके साथी जो पढ़ने लिखने में ज़रा भी ध्यान नही देते उनके अच्छे अंक कैसे आ गए. आखिरकार उसने वरुण से पूंछ ही लिया.
वरुण हंस कर बोला "आज कल मेहनत नही होशियारी काम आती है."
अतुल को आश्चर्यचकित देख कर बोला "रंजीत सर से मिलो. वह नया बैच शुरू कर रहे हैं."
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें