बस्ती में सभी खुश थे और बेसब्री से उसके आने की राह देख रहे थे. आज मियाद पूरी हो रही थी. सभी को उनकी जमा की गई राशि का दोगुना मिलने वाला था. यही नही उनमें से एक भाग्यशाली व्यक्ति को पच्चीस हजार का नगद ईनाम भी मिलने वाला था. सभी यह मना रहे थे कि वह भाग्यशाली व्यक्ति वो ही हों.
एक महिने पहले एक स्मार्ट सा दिखने वाला लड़का उनकी बस्ती में आया था. वह स्वयं को एक नामी कंपनी से संबंधित बता रहा था. उसने कंपनी की योजना बताते हुए कहा था कि कंपनी कई ऐसे प्रोजक्ट पर काम कर रही है जहाँ मुनाफा ज्यादा तथा जल्दी मिलता है. अतः जो कंपनी में पैसा लगाएगा उसे एक महिने बाद दोगुनी राशि मिलेगी तथा एक भाग्यशाली को नगद ईनाम भी मिलेगा. सभी ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार पैसा जमा किया. उन्हे एक रसीद दी गई थी जिस पर जमा राशि के साथ पता व मोबाइल नंबर लिखा था.बहुत समय बीत जाने पर भी जब वह लड़का नही आया तो उन लोगों ने मोबाइल पर फोन किया. फोन स्विच अॉफ था. जब वह सब मिल कर उस पते पर पहुँचे तो वहाँ कोई दफ्तर नही था.
एक महिने पहले एक स्मार्ट सा दिखने वाला लड़का उनकी बस्ती में आया था. वह स्वयं को एक नामी कंपनी से संबंधित बता रहा था. उसने कंपनी की योजना बताते हुए कहा था कि कंपनी कई ऐसे प्रोजक्ट पर काम कर रही है जहाँ मुनाफा ज्यादा तथा जल्दी मिलता है. अतः जो कंपनी में पैसा लगाएगा उसे एक महिने बाद दोगुनी राशि मिलेगी तथा एक भाग्यशाली को नगद ईनाम भी मिलेगा. सभी ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार पैसा जमा किया. उन्हे एक रसीद दी गई थी जिस पर जमा राशि के साथ पता व मोबाइल नंबर लिखा था.बहुत समय बीत जाने पर भी जब वह लड़का नही आया तो उन लोगों ने मोबाइल पर फोन किया. फोन स्विच अॉफ था. जब वह सब मिल कर उस पते पर पहुँचे तो वहाँ कोई दफ्तर नही था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें