कौशल यह खुशखबरी अपने मित्रों को सुनाने के लिए उतावला हो रहा था.
तीन साल पहले अभिनेता बनने का स्वप्न लेकर वह अपने छोटे से शहर से इस महानगरी में आया था. यहाँ उसकी मुलाकात अपने जैसे दो और दीवानों से हो गई. एक ही राह के राही तीनों दोस्त साथ रहने लगे. कितनी असफलताओं के दुख तीनों ने साथ में झेले थे. अपनी छोटी छोटी सफलताओं के जश्न भी साथ में मनाए थे.
आज कौशल को उसकी मंज़िल मिल गई थी. एक प्रसिद्ध चैनल के नए धारावाहिक में उसे अहम भूमिका मिली थी.
घर पहुँचते ही उसने यह खबर अपने दोस्तों को सुनाई. दोनों ने गले लग कर बधाई दी.
परंतु कौशल को वह गर्मजोशी नज़र नही आई.
तीन साल पहले अभिनेता बनने का स्वप्न लेकर वह अपने छोटे से शहर से इस महानगरी में आया था. यहाँ उसकी मुलाकात अपने जैसे दो और दीवानों से हो गई. एक ही राह के राही तीनों दोस्त साथ रहने लगे. कितनी असफलताओं के दुख तीनों ने साथ में झेले थे. अपनी छोटी छोटी सफलताओं के जश्न भी साथ में मनाए थे.
आज कौशल को उसकी मंज़िल मिल गई थी. एक प्रसिद्ध चैनल के नए धारावाहिक में उसे अहम भूमिका मिली थी.
घर पहुँचते ही उसने यह खबर अपने दोस्तों को सुनाई. दोनों ने गले लग कर बधाई दी.
परंतु कौशल को वह गर्मजोशी नज़र नही आई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें