आज विद्यालय के हिंदी के शिक्षक सतपाल जी का विदाई समारोह था. सतपाल जी वरिष्ठ शिक्षक थे. उन्होंने विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. अतः आज उनके रिटायरमेंट पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था.
स्थानीय नेता सुभाष जो कभी सतपाल जी के शिष्य रह चुके थे को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. सुभाष ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की वह मशाल होते हैं जो सही मार्ग दिखाती है. सभी के सामने उन्होंने सतपाल जी के पांव छुए. सबने ताली बजा कर उनके विचारों का स्वागत किया.
समारोह के बाद वह अपने साथियों के साथ चले गए.
रात के समय विद्यालय के एक शिक्षक के घर पर नेताजी के साथियों ने हमला कर उसकी पिटाई कर दी.
उस शिक्षक ने समारोह में नेताजी से पहले सतपाल जी को फूलों की माला पहनाने का अपराध किया था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें